वैज्ञानिकों का नया दावा- एंटीबॉडी बन जाने के बाद दोबारा कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं

वैज्ञानिकों का नया दावा- एंटीबॉडी बन जाने के बाद दोबारा कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं

सेहतराग टीम

कोरोना संक्रमण के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबाडीज से इसके दोबारा संक्रमण का खतरा है कि नहीं अभी तक इस पर कई दावे सामने आए थे। लेकिन अब यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता अलेक्जेंडर ग्रेनिंनजर की टीम ने पुष्टि की है कि कोरोना संक्रमण के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबाडीज से इसके दोबारा संक्रमण का खतरा नहीं है। यह रिपोर्ट नेचर में प्रकाशित हुई है। शोधकर्ताओं की टीम ने फिशिंग शिप के क्रू मेम्बर की जांच के बाद इस दावे की पुष्टि की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये एंटीबाडीज कितने समय तक कारगर रहेंगी।

पढ़ें- Coronavirus: भारत और अमेरिका के वैज्ञानिकों की आठ टीमें मिलकर करेंगी कोरोना पर शोध

शोध के अनुसार, शिप में सवार हुए 122 क्रू मेम्बर में से 120 का कोरोना टेस्ट इसके रवाना होने से पहले किया गया। इन सभी के टेस्ट निगेटिव थे। इनमें तीन क्रू मेम्बर ऐसे थे, जिनमें कोरोना एंटीबाडीज मिली थी और उनमें कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने की एक्टिविटी पाई गई थी। यानी वे पहले ही कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके थे, लेकिन बाद में इस जहाज में कोरोना फैल गया। करीब 18 दिनों के बाद जब शिप वापस लौटा तो इनमें से 104 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव निकला।

कोरोना का अटैक रेट रिकॉर्ड 85.2 फीसदी दर्ज

शोधकर्ताओं ने कहा कि शिप में कोरोना का अटैक रेट रिकॉर्ड 85.2 फीसदी दर्ज किया गया है। संभवत: जिन दो लोगों के टेस्ट नहीं हुए थे, उन्हीं से अन्य को कोरोना फैला। इस व्यापक अटैक रेट में उन तीन क्रू मेम्बर को कोरोना नहीं हुआ, जिनमें पहले से एंटीबाडीज मौजूद थी। उनमें जरा भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। शिप से लोगों का करीब 32 दिनों तक अध्ययन किया गया, जिनमें से कुछ और लोगों के टेस्ट भी बाद में पॉजीटिव निकले।

मैड रैक्सीव जर्नल ने पूरे शोध को प्रकाशित किया

मैड रैक्सीव जर्नल ने इस पूरे शोध को प्रकाशित किया है। साथ ही दावा किया है कि यह पहला प्रमाण है, जिसमें पाया गया है कि रक्त में मौजूद एंटीबाडीज दोबारा संक्रमण से बचाव करने में कारगर हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर आगे और शोध करने की जरूरत है। शोधकर्ताओं ने कहा कि 85 फीसदी के अटैक रेट में बीमारी से बचाव की मुख्य वजह एंटीबाडीज का संरक्षण प्रदान करना ही है।

इस प्रकार के संक्रमण की स्थिति में हालांकि एंटीबाडीज (आईजीजी) का संरक्षण लंबे समय तक रहता है, लेकिन कोरोना के मामले में वह कब तक रहेगा, वह अभी स्पष्ट नहीं है। जिन लोगों के शरीर में एंटीबाडीज बनी हैं, उन पर फॉलोअप रिसर्च करके यह आने वाले समय में पता चल सकेगा।

भारत समेत कई देशों में शोध

एंटीबाडीज से दोबारा संक्रमण नहीं होने की पुष्टि से एंटीबाडीज का इस्तेमाल टीका बनाने में संभव हो सकेगा। इस पर भारत समेत कई देशों में शोध चल रहे हैं। जिन लोगों में अच्छी मात्रा में संक्रमण के बाद एंटीबाडीज बनी हैं, उनका नमूना लेकर लैब में कृत्रिम एंटीबाडीज बना दी जाती हैं, जिसका इस्तेमाल फिर टीकाकरण के लिए किया जाता है।

 

इसे भी पढ़ें-

Special Report: अस्पतालों और डॉक्टरों की मौजूदगी के बावजूद बड़े शहरे बने कोरोना हब

इस समय दिल्ली में एक्टिव हैं एक साथ 5 वायरस, जानिए पूरी जानकारी

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।